पेरिस।भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और क्रोएशिया के फ्रेंको कुगोर की जोड़ी फ्रेंच मेंस डबल्स के दूसरे राउंड में पहुंच गई है। इस जोड़ी ने जॉर्जिया के निकोलोज बासिलाश्विली और जर्मनी के आंद्रे बेजेमैन की जोड़ी को को सीधे सेटों में हराया। बोपन्ना और कुगोर ने एक घंटे और एक मिनट तक चले मैच में 6 -4, 6-2 से जीत दर्ज की।अब उनका सामना अमेरिका के निकोलस मुनरो और फ्रांसिस टियाफो व आठवीं वरीयता प्राप्त ब्राजील के मार्शेलो मेलो और पोलैंड के लुकाज कुबोत के बीच होने वाले मैच की विजेता जोड़ी से होगा।