बाएं घुटने में चोट के चलते स्पेन की कैरोलिना मारिन टोक्यो ओलंपिक से मंगलवार को हट गई हैं। मारिन ने रियो ओलंपिक में महिला सिंगल्स के फाइनल में भारत की पीवी सिंधू को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था।इस स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी को चोट से उबरने के लिए सर्जरी करानी पड़ेगी। स्पेन की इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने शनिवार को ट्रेनिंग के दौरान घुटने में दर्द महसूस किया और टेस्ट के बाद चोट का पता चला।मारिन ने ट्वीट कर कहा, 'यह एक और झटका है जिसका सामना मुझे करना पड़ रहा है।ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होंगे। तीन बार की वर्ल्ड चैंपियन मारिन खिताब की प्रबल दावेदार थीं, क्योंकि वह शानदार फॉर्म में चल रही थीं।