नई दिल्ली। टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का आज जन्मदिन है। बेंसन एंड हेजेज वर्ल्ड चैंपियनशिप में 'चैंपिंयन ऑफ चैंपियंस' बनकर छाए टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री 27मई को 59 साल के हो गए हैं। एक ओवर में छह छक्के लगाकर गैरी सोबर्स के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले शास्त्री भारतीय क्रिकेट के कई एतिहासिक पलों के गवाह रहे हैं। चाहे वो वो खिलाड़ी के तौर पर हो या कोच के तौर या फिर कमेंटेटेर के तौर पर।
लाइव हिंदुस्तान की खबर के अनुसार रवि शास्त्री क्रिकेट कमेंट्री के लिए पूरी दुनिया में फेमस रहे हैं। आईसीसी के कई बड़े टूर्नामेंटों समेत उन्होंने कई लोकप्रिय क्रिकेट सीरीज में कमेंट्री की है। रवि शास्त्री बतौर क्रिकेटर वर्ल्डकप 1983 में टीम इंडिया में शामिल थे। वेस्टइंडीज के साथ फाइनल में वो भले ही ना खेल पाए हैं। लेकिन वो भारत के पहली बार वर्ल्डकप जीतने के गवाह बने थे। कपिल देव की अगुवाई में भारत ने पहली बार वर्ल्डकप जीता था। लॉर्ड्स में कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम में वेस्टइंडीज को रोमांचक मैच में हराया था। युवराज सिंह ने साल 2007 के पहले टी20 वर्ल्डकप में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के मारे थे। उस समय रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे थे।
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्डकप के फाइनल में भी वो कमेंटेटर की भूमिका में थे। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर पहला टी20 वर्ल्डकप अपने नाम किया था। इस दौरान भी वो इस ऐतिहासिक जीत के गवाह बने। दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर ने जब वनडे क्रिकेट में पहली बार दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया था, तब भी कमेंट्री कर रहे थे। इसके बाद साल 2011 में भारत ने 28 साल वनडे वर्ल्ड कप जीता था। धोनी ने नुवान कुलसेकरा की गेंद पर छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई थी। इस दौरान भी कमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री ही कमेंट्री कर रहे थे।
रवि शास्त्री के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1981 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 11 शतक और 12 अर्धशतक की बदौलत 3830 रन बनाए। टेस्ट मैचों में उनके नाम पर 151 विकेट दर्ज हैं। वहीं रवि शास्त्री ने 150 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 4 शतक और 18 अर्धशतक के साथ उन्होंने 3108 रन बनाए है। वनडे मैचों में शास्त्री के नाम 129 विकेट भी हैं। 2014 से 16 तक रवि शास्त्री टीम इंडिया के डायरेक्टर भी रहे। 2017 में उन्हें अनिल कुंबले की जगह भारतीय टीम का हेड कोच बना दिया गया।