न्यूजीलैंड और भारत के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के ड्रॉ या टाई होने पर भारत और न्यूजीलैंड को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसकी जानकारी दी। इसे लेकर लंबे समय से लोगों में उत्सुकता थी। 23 जून को फाइनल मैच के रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून तक साउथैम्प्टन में खेला जाएगा।
आईसीसी के अनुसार दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच के नियमित दिनों में जो समय का नुकसान होगा। उसकी भरपाई के लिए रिजर्व डे होगा। रिजर्व डे पर मैच तभी खेला जाएगा जब पांचों नियमित दिन में भी बर्बाद हुए समय की भरपाई नहीं हो सकेगी। इसमें मैच के शुरू होने और खत्म होने का समय भी है। हालांकि पांच दिनों मे खेल का परिणाम घोषित होने पर भी रिजर्व डे का इस्तेमाल नहीं होगा।