नई दिल्ली। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मंगलवार को घोषणा कर दी है कि उनके धुआंधार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करेंगे। बोर्ड के मुताबिक, डिविलियर्स ने साफ कर दिया है कि संन्यास लेने का उनका फैसला हमेशा के लिए है।
लाइव हिन्दुस्तान की खबर के अनुसार बोर्ड ने यह भी बताया कि डिविलियर्स ने इस बात से भी इंकार कर दिया है कि वे वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा होंगे। बता दें दक्षिण अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज दौरे पर 2 टेस्ट और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे का आगाज 10 जून से होगा।गौरतलब है कि मई 2018 में डिविलियर्स ने संन्यास लेते हुए कहा था कि वह अब काफी थक चुके हैं और आराम करना चाहते हैं।
विश्व कप 2019 से लगभग एक साल लिए गए उनके इस फैसले ने हर किसी को चौंका दिया था। हालांकि, एबी ने बाद में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की इच्छा जताई थी, लेकिन उस समय साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने उनको साफ मना कर दिया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।