विश्व कप का आयोजन प्रत्येक दो साल में करने का विचार 20 साल पहले फीफा के तत्कालीन अध्यक्ष सैप ब्लाटर ने रखा था।अब सऊदी अरब फुटबॉल महासंघ ने औपचारिक तौर पर फीफा से पुरुष और महिला विश्व कप का आयोजन प्रत्येक दो साल में आयोजित करने पर विचार करने को कहा है। फीफा ने विगत दिवस यह जानकारी दी।फीफा ने कहा कि दोनों टूर्नामेंट का प्रत्येक दो साल में आयोजन संबंधी प्रस्ताव फीफा के 211 सदस्यों के महासंघ की वार्षिक बैठक में रखा जाएगा। फीफा की शुक्रवार को वर्चुअल बैठक होगी।