बर्लिन। इर्लिंग हॉलैंड और जादोन सांचो के दो - दो गोल की मदद से बोरुसिया डोर्टमंड ने लिपजिग को 4-1 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। कप्तान मार्को रियुस ने सभी चार गोल में मदद की जिससे डोर्टमंड ने पांचवी बार खिताब अपने नाम किया।
उसने लिपजिग की पहले खिताब की उम्मीदों को पूरा नहीं होने दिया। हॉलैंड ने मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने के बाद लगभग तीन सप्ताह में अपना पहला मैच खेला लेकिन वह सांचो थे, जिन्होंने पांचवें मिनट में डोर्टमंड को बढ़त दिलाई। हॉलैंड ने 28वें मिनट में दूसरा गोल किया जबकि सांचो ने हाफ टाइम से पहले स्कोर 3-0 कर दिया।
लिपजिग की तरफ से डैनी ओल्मा ने 71वें मिनट में गोल किया जबकि हॉलैंड ने 87वें मिनट में गोल करके डोर्टमंड की बड़ी जीत सुनिश्चित की। डोर्टमंड ने इससे पहले 1965, 1989, 2012 और 2017 में खिताब जीता था।साभार लाइव हिन्दुस्तान