रोम। फ्रैंच ओपन चैंपियन पोलैंड की इगा स्वीयाटेक ने चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को रविवार को फाइनल में एक भी गेम जीतने का मौका दिए बिना 6-0, 6-0 से जीत हासिल कर इटेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला खिताब जीत लिया। 15वीं सीड स्वीयाटेक ने पूर्व नंबर एक और नौंवीं सीड प्लिसकोवा को मैच में अपने विध्वंसक प्रदर्शन से एक भी गेम जीतने का मौका नहीं दिया। इस जीत के बाद स्वीयाटेक अब विश्व रैंकिंग में छह स्थान की छलांग के साथ नौंवें स्थान पर पहुंच गई हैं। प्लिसकोवा एक स्थान खिसककर 10वें नंबर पर पहुंच गई हैं। पोलैंड की युवा खिलाड़ी ने अपने करियर का तीसरा और सत्र का अपना दूसरा खिताब जीता। साभार पंजाब केसरी