नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज ट्रॉफी 2021 का शेड्यूल 19 मई को जारी कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाली एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 8 दिसंबर को खेला जाएगा। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन में होगा। ऑस्ट्रेलिया अपने घर में सीरीज जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम सभी फॉर्मेटों में होने वाली ऐशेज ट्रॉफी का एकमात्र टेस्ट 27 जनवरी से खेलेगी।लाइव हिंदुस्तान के अनुसार सीरीज में देरी की वजह ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के भारत दौरे को बताया जा रहा है। भारत से लौटने के बाद उन्हें 14 दिन के कठिन क्वारंटाइन से गुजरना होगा। ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेने के लिए अक्टूबर नवंबर में भारत जाएगी।
𝟮𝟬𝟮𝟭-𝟮𝟮 𝗠𝗲𝗻'𝘀 𝗔𝘀𝗵𝗲𝘀 𝘀𝗰𝗵𝗲𝗱𝘂𝗹𝗲
1st Test: December 8-12, Gabba
2nd Test: December 16-20, Adelaide Oval (D/N)
3rd Test: December 26-30, MCG
4th Test: January 5-9, SCG
5th Test: January 14-18, Perth .