अहमदाबाद। सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स ने एकतरफा मुकाबले में पंजाब किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। जिसके बाद उसे प्वॉइंट टेबल में फायदा मिला। मैच में जहां केकेआर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पंजाब किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 123 रन ही बना सका, इसके बाद केकेआर ने 16.4 ओवर में ही महज पांच विकेट गंवाकर 126 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
राहुल त्रिपाठी ने 41 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने नॉटआउट 47 रन बनाए।केकेआर की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। पैट कमिंस और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए। पंजाब किंग्स की ओर से मयंक अग्रवाल ने 31 जबकि क्रिस जोर्डन ने 30 रनों की पारी खेली। जोर्डन ने 18 गेंद पर 30 रन बनाए, जिसके दम पर पंजाब किंग्स अपना स्कोर 120 रनों के पार पहुंचाने में सफल हो पाया।