नई दिल्ली। देश के खेल मंत्री किरेन रिजीजू भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। रिजीजू कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव आए हैं लेकिन वह पूरी तरह से फिट महसूस कर रहे हैं.उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कोविड-19 की जांच करने के बाद आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है’।‘मैं डाक्टरों की सलाह ले रहा हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि जो हाल में मेरे संपर्क में आये हैं, वे खुद पर नजर रखें, खुद को पृथकवास में रखें और जांच करायें।