भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित आरएनटीयू चैम्पियन ट्राफी 2021 कार्पोरेट ग्रुप के फाईनल मैच में आनएनटीयू ने डा. रजा क्रिकेट क्लब को 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। आज आरएनटीयू व डा. रजा क्रिकेट क्लब के मध्य फाईनल मुकाबला खेला गया। जिसमें आरएनटीयू ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। डा. रजा क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शम्मी दीवान ने 31 गेंद पर 3 चौके 4 छक्कों की मदद से 50 रन, उवेज ने 18 गेंद पर 3 चौके 4 छक्के की मदद से 45 रन और प्रशांत भाई ने 20 गेंद पर 2 चौके की मदद से 20 रन बनाए। डा. रजा क्रिकेट क्लब ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन बनाए। आरएनटीयू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए राहुल शिंदे ने 4 ओवर में 35 रन देकर 1, शिवम शुक्ला ने 4 ओवर में 40 रन देकर 1, शुभम सोलंकी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 व शुभम शुक्ला ने 4 ओवर में 42 रन देकर 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरएनटीयू की टीम 19.5 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बना कर खिताब जीत लिया। बल्लेबाज शिवम शुक्ला ने तेज शुरुआत करते हुए 12 गेंद पर 7 चौके 1 छक्के की मदद से 38, सागर शुक्ला ने 12 गेंद पर 3 चौके की मदद से 17 रन और बल्लेबाज अंबर हसन नाबाद रहते हुए 42 गेंद पर 4 चौके 1 छक्के की मदद से 57 रन बना कर टीम को दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डा. रजा क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शिवम अजय सिंह ने 3.5 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट, शम्मी दीवान ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट और शिवा सिंह ने 4 ओवर में 45 रन देकर 1 विकेट लिए। आरएनटीयू के अंबर हसन (42 गेंद पर 57 रन) की नाबाद जीताउ पारी और शिवम शुक्ला को दोहरे प्रदर्शन(12 गेंद पर 38 रन और 1 विकेट) के लिये संयुक्त रुप से मैन आफ द मैच दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि श्री नितिन वत्स, निदेशक आईक्यूएसी ने विजेता और रनरअप टीम को ट्राफी से नवाजा। वहीं फेयर प्ले अवार्ड ईलाइट क्रिकेट क्लब को दिया गया.
मैन आफ दी सीरीज -(शिवम शुक्ला आरएनटीयू, रन 275 विकेट 12 कैच 6)
बेस्ट बैट्समैन - (सागर शुक्ला आरएनटीयू, रन 218)
बेस्ट बालर - (शुभम सोलंकी, आरएनटीयू विकेट 15)