मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 19वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। चेन्नई ये मैच 69 रन से जीत लिया है। 192 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 122 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने नॉटआउट 62 रन बनाने के साथ बैंगलोर के तीन विकेट भी झटके। इससे पहले चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 191 रन बनाए थे। हर्षल पटेल ने आरसीबी की तरफ से 3 विकेट लिए।
जडेजा ने हर्षल के एक ओवर में जड़े 37 रन- आईपीएल 2021 के 19वें मुकाबले में रवींद्र जडेजा का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने वानखेड़े के मैदान पर चौके और छक्कों की जमकर बरसात की। जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के आखिरी ओवर में हर्षल पटेल को 37 रन जड़े। हर्षल ने इस दौरान एक नो बॉल भी फेंकी और उसको भी जड्डू ने बाउंड्री के पार पहुंचाया। जडेजा ने महज 28 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली
सबसे महंगा 20वां ओवर - आईपीएल में इससे पहले क्रिस गेल ने साल 2011 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर कोच्चि टस्कर्स के खिलाफ प्रशांत परमेस्वरन के ओवर में तीन छक्के और तीन चौके की मदद से 37 रन बटोरे थे। आईपीएल के इतिहास में हर्षल पटेल ने अबतक का सबसे महंगा 20वां ओवर फेंका। हर्षल अपनी लाइन लैंथ से भटके हुए नजर आए जिसके जडेजा ने पूरा फायदा उठाया। जडेजा ने महज 28 गेंदों में 62 ठोके और 4 चौके और 5 लंबे सिक्स लगाए। उन्होंने इस दौरान 5 छक्के और एक चौका और रन लिए। साभार लाइव हिंदुस्तान