भोपाल। कोरोना वायरस से बचाव का कारगर उपाय वेक्सीन है और वैक्सीनेशन के लिए हम सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। यह बात आज संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन ने प्रदेश के जिला खेल अधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग में कही। टी. टी. नगर स्टेडियम स्थित मेजर ध्यानचंद हाल में आयोजित इस मीटिंग में संयुक्त संचालक डॉ. विनोद प्रधान, सहायक संचालक श्रीमती वाणी साहू और श्री के. के. खरे भी उपस्थित थे।
खेल संचालक श्री पवन जैन ने जिला खेल अधिकारियों से कहा कि वे कोरोना संक्रमण के इस दौर में धैर्य रखें। अपने और अपने परिवार तथा स्टाॅफ का विशेष ध्यान रखें। बीमारी के कारण किसी को अवकाश की जरूरत है तो वह संयुक्त संचालक डॉ. विनोद प्रधान एवं श्री बी.एस. यादव से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने स्टाॅफ को भी ऐसी स्थिति में तुरंत अवकाश स्वीकृत करने के निर्देश जिला खेल अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार ऑफिस में 10 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
वेक्सीन कारगर उपाय
वेक्सीन का उपयोग कर कोरोना महामारी से सुरक्षित देशों का उल्लेख करते हुए खेल संचालक श्री पवन जैन ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का सबसे कारगर उपाय वेक्सीन ही है। वैक्सीनेशन के लिए हम सभी को आगे आकर इस महामारी से देश को निजात दिलाने में सहयोग करना चाहिए। खेल संचालक ने सभी डीएसओ से कहा कि वे अपना, अपने परिवार एवं स्टाफ के सदस्यों, खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों का वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। साथ ही मिलने जुलने वालों तथा आस-पास के सभी पात्र लोगो को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करें। जिन्होंने पहले एक बार वैक्सीनेशन करा लिया है उन्हें दूसरा डोज भी समय पर अवश्य लगवाना चाहिए।
धैर्य और संयम जरूरी
खेल संचालक श्री जैन ने कहा कि यह समय पैनिक होने का नहीं बल्कि धैर्य पूर्वक स्वयं को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने का है। एक दूसरे का मनोबल बढ़ाने और एक दूसरे की मदद करने का है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि यह वक्त भी गुजर जायेगा और कोरोना से हम जंग अवश्य जीतेंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मास्क पहनकर, सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कर हम स्वयं को और परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। कोरोना से डरे नहीं बल्कि कोई लक्षण महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और अपना उपचार प्रारंभ करें। नकारात्मक खबरों से दूर रहकर हम अपना मनोबल बनाए रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियमित व्यायाम और अच्छा आहार हमें सेहतमंद बनाए रखने में मददगार है। इसी तरह योग और प्राणायाम से भी हम अपनी इम्यूनिटी को बढ़ा सकते हैं। इसे अपना रूटीन बनाएं।
कोरोना को ऐसे दी मात
वर्चुअल मीटिंग में खेल संचालक श्री पवन जैन ने कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को शिकस्त देने वाले अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने अनुभव साझा करने को कहा। संयुक्त संचालक खेल श्री बी. एस. यादव, जिला खेल अधिकारी रायसेन श्री जलज चतुर्वेदी और जिला खेल अधिकारी रीवा श्री राजेश शाक्य ने अपने-अपने अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव होने पर भी अपना मनोबल बनाए रखा और तुरंत उपचार प्रारंभ किया। चिकित्सीय परामर्श से ही दवाओं का उपयोग किया। सकारात्मक विचारधारा और वातावरण के लिए खेल संचालक की हौसला अफजाई तथा शुभचिंतकों से मिले सम्बल की बदौलत कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की है।