भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित आरएनटीयू चैम्पियन ट्राफी 2021 कार्पोरेट ग्रुप के मैच में डा. राजा क्रिकेट क्लब ने 7 विकेट से जीत कर फाईनल में प्रवेष किया। आज डा. राजा क्रिकेट क्लब व आरएनटीयू के मध्य पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला गया। जिसमें आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। आरएनटीयू की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सागर शुक्ला ने 15 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 25 रन, राहुल षिंदे के 25 बाल पर 1 छक्के की मदद से 20 रन और आलराउंडर वीरेन्द्र मीणा ने पारी संभालते हुए 33 गेंद पर 7 चौके 2 छक्के की मदद से तेजी से 53 रन बनाए। आरएनटीयू ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 131 रन बनाए। डा. राजा क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सैयद आबिद राजा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3, सम्मी दीवान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3, षिवम अजय सिंह ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 व अजहर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने डा. राजा क्रिकेट क्लब की टीम 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बना कर फाईनल में प्रवेष कर लिया। बल्लेबाज षिवम अजय सिंह ने 11 गेंद पर 2 चौके की मदद से 20, शम्मी दीवान ने नाबाद 43 गेंद पर 8 चौके 2 छक्के की मदद से 65 रन और अजहर ने 31 गेंद पर 3 चौके 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाए। आरएनटीयू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए षिवम शुक्ला ने 3.3 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट और शुभम सोलंकी 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिए। डा. राजा क्रिकेट क्लब के शम्मी दाीवन को दोहरे प्रदर्षन के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।