मुंबई। भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का आयोजन हो रहा है और साल के अंत भारत में ही टी20 विश्वकप खेला जाना है। कोविड-19 के चलते देश की जो स्थिति हो गई है, उसको देखते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) भारत से टी20 विश्वकप की मेजबानी छीन सकता है।इस महामारी से भारत में पिछले कुछ दिनों से हर दिन करीब 3,00,000 नए मामले आ रहे हैं।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक भले टी20 विश्वकप होने में अभी छह महीने का समय है, लेकिन भारत की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) को टी20 विश्वकप की मेजबानी दी जा सकती है। खबरों की माने तो आईसीसी ने यूएई को स्टैंडबाय वेन्यू के तौर पर रखा हुआ है। पिछले साल आईपीएल मैच यूएई में ही खेले गए थे।टी20 वर्ल्ड कप पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते इसको स्थगित करना पड़ा था। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने 9 वेन्यू तय किए हैं।