नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का चौथा टी20 अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इस मैच में इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं। इशान किशन को ग्रोइन इंजरी हो गई है। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई है। युजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर आखिरी एकादश में शामिल किए गए हैं। इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में उसकी कोशिश यह मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की होगी। वहीं, विराट कोहली ब्रिगेड की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज बराबर करने पर होगी। जाहिर है टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है, क्योंकि यह मैच हारने पर वह सीरीज हार जाएगी।
जनसत्ता से साभार