नई दिल्ली | अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड को भारत के हाथों 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में 46 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले बेन स्टोक्स ने इंग्लिश टीम की हार की बड़ी वजह बताई है। स्टोक्स ने कहा कि टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज आखिरी तक टिककर नहीं खेल सका जिसके चलते टीम 186 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी। चौथे टी20 मैच को जीतकर भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है।
बेन स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा, 'जो भी यह मैच जीतेगा, सीरीज उसके नाम होगी और इसलिए आप जानते हैं कि एक टीम के रूप में यह हमारे लिए बहुत अच्छा है विशेषकर जबकि टी20 विश्व कप ज्यादा दूर नहीं है। हम दबाव की परिस्थितियों में जितना अधिक खेलेंगे हमें उससे उतना ही फायदा होगा। हमारी टीम जितना अधिक दबाव झेलेगी उसका उतना ही फायदा हमें विश्व कप में मिलेगा क्योंकि विश्व कप में हर मैच बेहद महत्वपूर्ण होता है।' चौथे टी20 मैच में जिस समय बेन स्टोक्स क्रीज पर थे उस वक्त लग रहा था कि इंग्लैंड इस मैच को अपने नाम कर लेगी, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने स्टोक्स और मोर्गन को आउट करके मैच को भारत की तरफ मोड़ दिया।
बेन स्टोक्स ने चौथे टी20 मैच में मिली हार की वजह बताते हुए कहा, 'हमारे किसी बल्लेबाज को आखिर तक टिके रहना चाहिए था। निचले क्रम के बल्लेबाजों पर अधिक रन बनाने का जिम्मा छोड़ना आदर्श स्थिति नहीं थी। ऐसी स्थिति में मध्यक्रम के हमारे किसी बल्लेबाज को आखिर तक टिककर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिए था। यह तब निराशाजनक होता है जबकि आपको लगता है कि मैच आपके हाथ में है।' स्टोक्स ने अंतिम और निर्णायक टी20 मैच को लेकर बात करते हुए कहा, 'हम जीत को अपनी आदत बनाना चाहते हैं। जैसा मैंने कहा कि हमें जितना अधिक दबाव की परिस्थितियों में रखा जाता है उतना ही हमारे लिए अच्छा होगा।'
सूर्यकुमार यादव ने महज 31 गेंदों में 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए महज 31 गेंदों में 57 रनों की धमाकेदार पारी खेली। सूर्यकुमार ने अपने इंटरनेशनल करियर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर को लंबा सिक्स जड़कर सबको हैरान किया। सूर्यकुमार तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने टी20 करियर की पहली बॉल पर छक्का लगाया। 'बीसीसीआई टीवी' पर शार्दुल ठाकुर के साथ बातचीत करते हुए सूर्यकुमार ने इस शॉट को लेकर कहा कि वह जोफ्रा आर्चर के खिलाफ पहले भी खेल चुके थे और वह जानते थे कि आर्चर उनको पहली बॉल पर उनको बैकफुट पर रखने की कोशिश करेंगे।
सूर्यकुमार यादव ने इंटरनेशनल करियर की पहली गेंद पर सिक्स लगाने पर कहा कि उन्होंने आर्चर को पहले भी गेंदबाजी करते हुए देखा है और वह हमेशा ही फर्स्ट बॉल पर बल्लेबाज को बैकफुट पर रखने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि वह आईपीएल में आर्चर के खिलाफ पिछले दो से तीन साल से खेल रहे हैं और उनकी गेंदबाजी के बारे में जानते थे, यही वजह रही कि उनको यह शॉट लगाने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह बैटिंग की शुरुआत में थोड़ा नवर्स थे, लेकिन उनको पता था कि अगर वह पहली कुछ गेंदें अच्छे से खेल लेंगे तो सब नॉर्मल हो जाएगा। सूर्यकुमार को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
चौथे टी20 मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया है। टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने अपनी डेब्यू इनिंग में 57 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 रनों की आतिशी पारी खेली। 186 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 8 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट झटके। सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 20 मार्च को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
लाइव हिन्दुस्तान से साभार