भोपाल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय खेल प्राधिकरण के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भोपाल में खेल के विभिन्न आयोजन किए गए। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में केंद्र की क्षेत्रीय निदेशका प्रभारी मंजूश्री दयानंद मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरआत महिला खिलाडिय़ों के लिए 400 मीटर रीले रेस के साथ हुई। इसके अलावा सेंटर पर इस दौरान लेग क्रिकेट, वॉलीबाल, हॉकी पेनाल्टी शूटआउट एवं वुशू का डेमोंसट्रेशन दिया गया। इन स्पर्धाओं में महिला खिलाडिय़ों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छे खेल का प्रदर्शन करने वाली महिला खिलाडिय़ों मुनिता प्रजापति (एथलेटिक्स, नेशनल जूनियर रिकॉर्ड 10,0000 मीटर, केन्या), अंकिता (एथलेटिक्स नेशनल जूनियर रिकॉर्ड 5,000 मीटर, केन्या) एवं गीतिका (बॉक्सिंग 30वीं इंटरनेशनल एड्रिएटिक पर्ल यूथ, मॉन्टेंगरो बुद्वा रजत पदक) को विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय निदेशका प्रभारी द्वारा केंद्र की सभ्ज्ञी महिला कर्मचारियों को भी उपहार प्रदान किया गया।
इसी क्रम में मध्यक्षेत्रीय केंद्र भोपाल की क्षेत्रीय निदेशिका प्रभारी श्रीमती मंजूश्री दयानंद विमेंस स्कूटर रैली, बुलेवर्ड स्ट्रीय अटल पथ, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम की शुरआत झंडा दिखाकर की, जिसमें भोपाल की अन्य महिलाओं के साथ केंद्र की महिलाओं द्वारा भी हिस्सा लिया गया।