इंदौर। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन और बालाजी बैडमिंटन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रथम बालाजी कप इंदौर जिला सब जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में अनुष्का शाहपुरकर ने 15वर्ष बालिका खिताब प्रथम क्रम प्राप्त धीमाही चौहान को हराकर उलटफेर करते हुए जीता, शौर्य मिश्रा ने 13और 15वर्ष बालकों के खिताब जीतकर दोहरी सफलता पाई,भक्ति पाटिल ने 13वर्ष बालिका, सिद्धांत पवार ने 11वर्ष बालक और याशिका मौर्य ने 11वर्ष बालिका खिताब हासिल किये, स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कन्हैया शर्मा और अनुष्का शाहपुरकर को दिया गया, म.प्र.के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व ओलंपियन हाँकी खिलाड़ी मीररंजन नेगी और डिजियाना न्यूज के प्रबंध निदेशक सुखदेव सिह घुम्मन के विशेष आतिथ्य में पुरस्कार वितरण हुआ।
बालाजी बैडमिंटन एकेडमी निपानिया में हुई इस स्पर्धा में 15वर्ष बालिका फाइनल में अनुष्का शाहपुरकर ने प्रथम क्रम की धीमाही चौहान को 15-21,21-13,21-10से तीन गेमों में हराया। शौर्य मिश्रा ने राजस पिंगले को 15वर्ष बालकों के फाइनल में 19-21,24-22,21-17से और 13वर्ष बालक फाइनल में 21-10,11-21,23-21से पराजित किया,13वर्ष बालिका फाइनल में भक्ति पाटिल ने दूसरे क्रम की कनिका जाट को 21-14,21-9 से हराया। 11वर्ष बालक फाइनल में सिद्धांत पवार ने रक्षान भाकर को 21-23, 21-16,21-8से हराया। 11वर्ष बालिका फाइनल में याशिका मौर्य ने दूसरे क्रम की अनन्या सारदा को 21-12,21-12से पराजित किया।
म.प्र.के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, मीर रंजन नेगी, सुखदेव सिह घुम्मन ने विजेता-उपविजेता और सेमीफाइनल खेले खिलाड़ियों को भी इनाम दिये, स्पर्धा आयोजन समिति अध्यक्ष दीपाली खमरोला और स्पर्धा सचिव सुभाष खमरोला, इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन कार्यकारी अध्यक्ष किशन ओझा, उपाध्यक्ष अनिल भंडारी, सचिव आर.पी.सिह नैयर, सह सचिव अशोक जायसवाल और धर्मेश यशलहा, रजनीश जैन,सुधांशु व्यास,विनय रामचंदानी, प्रशांत उपाध्याय आदि ने अतिथियों का स्वागत किया, सुनिल सातव,साई केंद्र,धार के प्रभारी श्वेतांक वर्मा, म.प्र.बैडमिंटन संगठन के दिलीप महाजन(देवास),लकी अवस्थी भी मौजूद थे, स्पर्धा के मुख्य निर्णायक धर्मेश यशलहा और अंपायरों को भी सम्मानित किया गया, आर.पी.सिह नैयर ने आभार माना।
इतिहास में पहली बार जिला रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल मैचों का सीधा प्रसारण(लाइव)डिजियिना न्यूज ने किया, सभी प्रतियोगियों और अंपायरों को प्रमाणपत्र दिये गये, योनेक्स शटलकॉक से मुकाबले हुए, पहली बार वेलकम लंच दिया गया, कन्हैया शर्मा और अनुष्का शाहपुरकर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। बालाजी बैडमिंटन एकेडमी के नन्हे खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया।