भोपाल। कानपुर स्थित छत्रपति साहूजी महाराज विश्व विद्यालय में 12 एवं 13 मार्च, 2021 को आयोजित सिलेक्शन ट्रायल कम टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश राज्य मार्शल आर्ट जूडो अकादमी की डे-बोर्डिंग खिलाड़ी मुस्कान सोंधिया ने स्वर्ण, दीपक मिश्रा ने रजत और बोर्डिंग खिलाड़ी अमिशा काले ने कांस्य पदक अर्जित किया। तीनों खिलाड़ियों का इंडिया कैम्प (राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर) के लिए चयन हो गया है। मुस्कान सोंधिया ने अगस्त, 2021 में चायना में होने वाले वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए क्वालीफाय कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय सिलेक्शन ट्रायल में वर्ष 2017 से 2021 तक के जूनियर/सीनियर नेशनल, आॅल इंडिया यूनिवर्सिटी, खेलो इंडिया एवं स्कूल नेशनल के टाॅप 8 मेडलिस्ट को बुलाया गया था।
जूडो खिलाड़ी मुस्कान सोंधिया और दीपक मिश्रा ने विश्वामित्र अवार्डी जूडो प्रशिक्षक श्रीमती कमला रावत के साथ टी.टी. नगर स्टेडियम पहुंचकर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री पवन जैन से भेंट की। खेल संचालक श्री जैन ने वल्र्ड यूनिवर्सिटी सिलेक्शन ट्रायल में खिलाड़ियों के परफारमेंस संबंधी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन में निखार लाने के लिए निरंतर परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।