21 वीं अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता मैं आज 2 मेच खेले गए
भोपाल। पहला मेच पत्रकार एकादश व आर एन टी यू टीमों के बीच खेला गया जिसमें टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आर एन टी यू ने 168/8 रन बनाए। शिवम्ने शुक्ला ने 64, सागर शुक्ला ने 31 व ऋत्विक चौबे ने 30 रन बनाए। खेल पत्रकार एकादश की ओर से मोहन द्विवेदी ने 4 विवेक साध्य , प्रभात शुक्ला व अजय मौर्य ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए पत्रकार एकादश ने 126/10 रन बनाए, प्रभात शुक्ला ,विवेक साध्य व अजय मौर्य ने क्रमशः 19-19 रन बनाए ।आर एन टी यू की ओर से शिवम्ने शुक्ला व शुभम सोलंकी ने क्रमशः 3-3 जबकि वीरेन्द्र मीना ने 2 विकेट लिए । इस प्रकार आर एन टी यू ने मेच 42 रनों से जीत लिया । मैच मैं शानदार दोहरे प्रदर्शन के लिए शिवम्ने शुक्ला को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
मयंक चतुर्वेदी अकादमी ने 79 रनो से मैच जीता
दूसरा मेच मयंक चतुर्वेदी अकादमी व स्मेक एकादश टीमों के बीच खेला गया , टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मयंक अकादमी ने 157/7 रन बनाए अरबाज़ उड्डिन ने 35 सुमित तनेज़ा ने 32और लविन मंदानी ने 28 रन बनाए, स्मेक की ओर से हनीफ़, हर्ष वर्धन व कुशल दुबे ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए स्मेक एकादश की टीम 16.3 ओवरों मैं 78/10 रन ही बना सकी। तन्मय ने 21 सचिन व हफ़ीज़ ने क्रमशः17-17 रन बनाए ।मयंक चतुर्वेदी अकादमी अरबाज़ उड्डिन ने 4 अक्षत मीना ने 3 और प्रतीक परोलिया ने 2 विकेट लिए । इस प्रकार मयंक चतुर्वेदी अकादमी ने मेच 79 रनो से जीत लिया । मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए अरबाज़ उड्डिन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
आज मैन ओफ द मेच खिलाड़ियों को वरिष्ठ क्रिकेटर के डी गुप्ता ,प्रदीप दुबे व अतुल खरे ने पुरस्कृत किया ।
आज के मेच : (1) बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय विरुद्ध टी सी एकादश (प्रातः 9 बजे )
(2) ऐम्स विरुद्ध डी जी पी एकादश (दोपहर 12-30 बजे)