अहमदाबाद। भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आखिरी और निर्णायक मैच खेला जा रहा है। इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान इयोन मोर्गन ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। फिलहाल, 5 टी-20 की सीरीज 2-2 की बराबरी पर है।
दैनिक भास्कर के अनुसार भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। ओपनर लोकेश राहुल को बाहर कर तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया है। कोहली खुद रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे। कोहली ने इस मैच से पहले 7 बार टी-20 इंटरनेशनल पारियों में ओपनिंग की है। इनमें 28.28 की औसत से 198 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 146.66 का रहा है। यह मुकाबला काली मिट्टी की पिच पर होगा, जिस पर सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था। इस मैच को भारत ने जीता था, जिसमें ईशान किशन ने 56 और विराट कोहली ने 73 रन की पारी खेली थी।
दोनों टीमें:
भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर और टी नटराजन।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद।