बिलाबॉन्ग ओपन फुटबाल लीगः ब्ल्यू ब्लास्टर्स ने जीता बिलाबॉन्ग ओपन फुटबाल लीग का खिताब

एलीट ग्लाईडर्स एफसी तीसरे स्थान पर रहा भोपाल। मध्यांतर तक 0-1 से पिछडने के बाद पलटवार करते हुए ब्ल्यू ब्लास्टर्स एफसी ने केडीपीएस को रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराते हुए बिलाबॉन्ग ओपन फुटबाल लीग का खिताब जीत लिया। तीसरे स्थान के निर्धारण के लिए खेले गए मुकाबले में एलीट ग्लाईडर्स एफसी ने अरेरा एफसी को 2-0 से परास्त किया। स्पर्धा का आयोजन बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल के नीलबढ स्थित मैदान पर सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता में केडीपीएस के गणेश बेसरा को सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुना गया। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर-शुभम कुमार (ब्ल्यू ब्लास्टर्स एफसी), सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर-सलमान खान (ब्ल्यू ब्लास्टर्स एफसी), सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर-अचल राज मिश्रा (केडीपीएस एफसी) व सर्वश्रेष्ठ स्ट्राईकर-मानव दंभाले (ब्ल्यू ब्लास्टर्स एफसी) रहे। विजेता टीम को रूपये 30 हजार तथा उपविजेता टीम को रूपये 15 हजार व आकर्षक ट्रॉफी प्रदाय की गई। भोपाल जिला फुटबाल संघ के सचिव राकेश शर्मा ने बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल के चैयरमैन नजम जमाल व प्रिंसीपल आशीष अग्रवाल की उपस्थिति में खिलाडियों को पुरस्कृत किया। खेलप्रेमियों की भारी उपस्थिति के बीच सेमीफायनल में हैट्रिक जमाकर टीम को फायनल में प्रवेश कराने वाले केडीपीएस एफसी के अचल राज मिश्रा ने 18वें मिनिट में गोल दागकर टीम को 1-0 की बढत दिला दी। इस गोल से बौखलाए ब्ल्यू ब्लास्टर्स एफसी ने केडीपीएस एफसी के गोल पर एक के बाद एक प्रत्याक्रमण किये, लेकिन केडीपीएस के डिफेंडरों और गोलकीपर ने उनके हमलों को बखूबी नाकाम कर दिया। मध्यांतर इसी स्कोर पर हुआ। दूसरे हाफ में नये जोश के साथ उतरी ब्ल्यू ब्लास्टर्स एफसी को तीसरेे अटैक पर ही विक्रम सिंह राजपूत ने शानदार मैदानी गोल दागकर बराबरी दिला दी। कुछ समय पश्चात तेजतर्रार स्ट्राईकर मानव दंभाले ने आकर्षक गोल कर टीम को 2-1 से अग्रता दिलाई। उनका यह गोल निर्णायक गोल बना। बाकी बचे समय में दोनों टीमों ने कई अच्छे मूव बनाए, किन्तु वे गोल करने में सफल नही हुए। इससे पूर्व खेले गए मुकाबले में एलीट ग्लाईडर्स एफसी ने अरेरा एफसी को 2-0 से हराकर तीसरा स्थान अर्जित किया। विजेता टीम से कपिल व रोहन ने गोल दागे।