भोपाल। एमसीसीए की प्रतिभा खोज चयन ट्रायल आज ओल्ड कैम्पीयन मैदान पर सम्पन्न हुई जिसमें कुल १३ खिलाड़ियों को चयन समिति द्वारा स्कॉलर शिप हेतु चयनित किया गया। चयनित खिलाड़ी हैं -(१)वैभवी खेमरिय, (२)अभिराज सिंह, (३)सारांश सिंह, (४)वैभव ख़ेमरिय, (५)वंश सिंह, (६)अर्हम खान, (७)अजय शर्मा, (८)सूरज पटेल, (९)अजय कुशवाह, (१०)आदेश रायकवार, (११)आदित्य मिश्रा, (१२)रोहित गोस्वामी, (१३)कमल शर्मा ।