भोपाल। अंकुर खेल मैदान पर शनिवार को नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स कार्पोरेट एवं मीडिया क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें मीडिया ग्रुप में अभिषेक सिंह (79 रन और 2 विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पीपुल्स समाचार ने भोपाल मीडिया को 9 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबला अपने नाम किया। वहीं जामरान (57 रन और 2 विकेट) के दम पर एडशॉप प्रोडक्शन हाउस ने स्पोर्ट्स एज को 6 विकेट से हराकर चैंपियन बना।
अभिषेक और जामरान को मैन ऑफ द फाइनल का खिताब दिया गया। मीडिया ग्रुप के फाइनल मुकाबले में भोपाल मीडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। उसकी ओर से विक्रम ने 93 रन की पारी खेली। इसके जवाब में पीपुल्स समाचार ने एक विकेट के नुकसान पर 9.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। पीपुल्स की ओर से अभिषेक के अलावा विवेक साध्य ने 44 रन की पारी खेली। वहीं कॉर्पोरेट ग्रुप के फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले खेलने उतरी स्पोर्ट्स एज ने आठ विकेट के नुकसान पर 131 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में एडशॉप प्रोडक्शन हाउस ने 11 ओवर में लक्ष्य हासिल कर खिताव अपने नाम किया।
पुरस्कार:- मीडिया ग्रुप
बेस्ट बैट्समैन:- विक्रम, भोपाल मीडिया
बेस्ट बॉलर:- पवन, पीपुल्स
मैन ऑफ द सीरीज:- विवेक साध्य, पीपुल्स
कॉर्पोरेट ग्रुप:-
बेस्ट बैट्समैन:- सूरज बागोरा, स्पोर्ट्स एज
बेस्ट बॉलर:- अनिल परिहार, बिटोवा पैंथर
मैन ऑफ द सीरीज:- जामरान जावेद, एडशॉप
अनुशासित टीम:- बिटोवा पैंथर
मीडिया एथलेटिक्स:-
100 मीटर दौड़ (30+) :-
प्रथमः- विनय वंशकार
द्वतीयः- विक्रम अहिरवार
तृतीय:- विवेक साध्य
100 मीटर दौड़ (40+) :-
प्रथमः- माजिद
द्वतीयः- सुधीर
तृतीय:- शाहिद खान
200 मीटर दौड़ (30+) :-
प्रथमः- विक्रम अहिरवार
द्वतीयः- विनय वंशकार
तृतीय:- अजय मौर्य
200 मीटर दौड़ (40+) :-
प्रथमः- विवेक साध्य
द्वतीयः- मोहन द्वेदी
तृतीय:- सधीर
गोला फेंक
प्रथमः- प्रद्युम्न बेन
द्वतीयः- मोहन द्वेदी
तृतीय:- विनय वंशकार
रस्साकशी
प्रथमः- चिराग इलेवन
द्वतीयः- नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स
इस मौके पर मंच पर मौजूद अतिथि भारत की राष्ट्रीय टीम के सदस्य रहे जेपी यादव, AFI उपाध्यक्ष मुमताज खान, फेथ क्लब के MD राघवेंद्र सिंह तोमर, खेल अधिकारी जोश चाको और मयंक क्रिकेट अकादमी के सचिव डॉ. सुशील सिंह ठाकुर ने खिलाड़ियों के पुरस्कृत किया।