भोपाल| प्रशांत थापा (4 गाेल) अाैर निखिल पाटिल अाैर अक्षय शाल्के (2-2 गाेल) के दम पर तात्या टाेपे फुटबाॅल ट्रेनिंग सेंटर ने अाेपन फुटबाॅल लीग में एकतरफा जीत दर्ज की है। उसने शाहपुरा एफसी काे 10-0 से हराया। रजत और गुरुदर्शन ने भी एक-एक गोल किए। बिलाबाॅन्ग मैदान पर मंगलवार को यंग नवाब, एेजटिक्स एफसी और केडीपीएस ने जीत दर्ज की।
दैनिक भास्कर से साभार