भोपाल। खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित आठवीं इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन आज 26 फरवरी को इंटरनैशनल एथलीट अंकिता श्रीवास्तव, एस पी जी के चेयरमैन अरुणेश्वर सिंह देव,पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया एवं उपसंचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग जोस चाको द्वारा किया गया।
इस अवसर पर खेल संस्कार ग्रुप द्वारा इंटरनैशनल एथलीट अंकिता श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला जागरण लेक सिटी ओर सेक्ट कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें जागरण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुऐ लविन मंदानी के 48 एवं समद खान के 30 रन की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 140 रन बनाए सेक्ट ओर ओर से गेंदबाजी करते हुए जावेद खान ने 4 उबेर में 22 रन देकर 5 विकेट लिए।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सेक्ट कॉलेज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 104 रन ही बना सकी।जिसमे जावेद खान ने 25 एवं अजय ने 22 रन का योगदान दिया इस प्रकार जागरण ने यह मैच 36 रन से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच जॉइंट सेक्ट के जावेद खान और जागरण के लविन रहे।
दिन का दूसरा मुकाबला सम्राट अशोक कॉलेज विदिशा ओर मध्यांचल यूनिवर्सिटी के बीच खेला गया, जिसमें सम्राटअशोक कॉलेज विदिशा ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मध्यांचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट ओर 127 रन बनाए जिसमे इमरान अहमद ने 63 एवं ब्लेसेन ने 22 रन का योगदान दिया।
सम्राट अशोक की ओर से अंकित पंवार ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिये
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी सम्राट अशोक की 20 ओवर में 9 विकेट 119 रन ही बना सकी। जिसमे अंकित ने 28 एवं कार्तिके ने 22 रन का योगदान दिया। मध्यांचल की ओर से इमरान सरबजीत ओर नवनीत ने 2-2 विकेट लिए
इस मैच के मैन ऑफ द मैच मध्यांचल के इमरान रहे।