भोपाल। बिलाबॉन्ग ओपन फुटबाल लीग के क्वार्टर फायनल मुकाबले यंग नवाब्स एफसी विरूद्ध एलाईट ग्लाईडर्स एफसी, ब्ल्यू ब्लास्टर्स एफसी विरूद्ध फिनिक्स एफसी, केडीपीएस एफसी विरूद्ध एवरेस्ट एफसी तथा अरेरा एफसी विरूद्ध पुलिस ब्वायज एफसी खेले जायेंगे। स्पर्धा में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। पहला क्वार्टर फायनल प्रातः 10 बजे यंग नवाब्स एफसी व एलाईट ग्लाईडर्स के मध्य खेला जायेगा। प्रतियोगिता का आयोजन बिलाबॉन्ग हाई इंटरनेशनल स्कूल द्वारा नीलबढ स्थित स्कूल के खेल मैदान पर किया जा रहा है।