भोपाल। प्रतिभा खोज मैं चयनित खिलाड़ियों को किट वितरित कीं ,आज ओल्ड कैम्पीयन खेल मैदान पर एम सी सी ए द्वारा आयोजित प्रतिभा खोज चयन ट्रायल मैं चयनित खिलाड़ियों को मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी के मुख्य संरक्षक श्री मान ध्रुव नारायण सिंह ने श्री फ़ैसल मीर खान डायरेक्टर जागरण सोशल वेलफ़ेयर सोसायटी व श्री मान ऋत्विक चौबे उप कुल सचिव आर एन टी यू विश्व विधालय की उपस्थिति मैं किट वितरित की ,इस अवसर पर श्री हेमंत सूदन ,सुमित तनेजा,के डी गुप्ता व प्रदीप दुबे आदि उपस्थित थे ,चयनित खिलाड़ी निम्न लिखित हैं :- सारांश सिंह ,अभिराज सिंह ,वैभव खेमारिया ,वंश सिंह,अर्हम खान ,अजय शर्मा ,सूरज पटेल ,अजय कुशवाह ,आदेश रायकवार,आदित्य मिश्रा ,रोहित गोस्वामी ,कमल शर्मा ।