भोपाल। ब्ल्यू ब्लास्टर्स ने एलीट ग्लाईडर्स को 2-1 से तथा केडीपीएस ने अरेरा एफसी को 3-0 से हराकर यहॉ खेली जा रही बिलाबॉन्ग ओपन फुटबाल लीग प्रतियोगिता के फायनल में प्रवेश किया। आज मैचों के दौरान खिलाडियों का परिचय बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल के फुटबाल कोच व राष्ट्रीय फुटबालर हरविन्दर सिंह से कराया गया। शनिवार को खिताबी मुकाबला खेला जायेगा। शुक्रवार को विश्राम रहेगा। बिलाबॉन्ग स्कूल नीलबढ मैदान पर स्पर्धा के पहले सेमीफायनल ब्ल्यू ब्लाटर्स एफसी ने इलीट ग्लाईडर्स एफसी को 2-1 से हराया। मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थी। ब्ल्यू ब्लास्टर्स से राजीव व विक्रम सिंह राजपूत ने गोल दागे। जबकि पराजित टीम की ओर से अरबाज ने गोल किया।
अचल राज मिश्रा की हैट्रिक के सहारे केडीपीएस एफसी ने अरेरा एफसी को 3-0 से पराजित कर प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में कदम रखा। पूरे मुकाबले में केडीपीएस के खिलाडी छाए रहे। अरेरा एफसी को गोल करने के कुछ मौके मिले किन्तु वे उन अवसरों को गोल में बदल नहीं पाए।