इंदौर।इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन और राजा राममोहन राय बैडमिंटन एकेडमी के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित पाँचवीं रुसी पुनेगर स्मृति इंदौर जिला जूनियर रैंकिग बैडमिंटन स्पर्धा 19फरवरी से शुरु होगी, स्पर्धा में 260से अधिक प्रविष्टियाँ आई है। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन सचिव आर.पी.सिह नैयर ने बताया कि सांची केमिकल्स प्राय.लिमि.द्वारा प्रायोजित स्पर्धा के मुकाबले सुबह 11बजे से राजा राममोहन राय एकेडमी, पलासिया हाल में होगे, पहले 15 और 17वर्ष बालकों के पहले दौर के मैच होगें, मुकाबले 6कोर्टस पर खेले जायेंगे।
19वर्ष बालक मे अक्षत निमाडे को पहला और हर्षवर्धन राजपूत को दूसरा एवं 17वर्ष बालक में आदित्य जैन को पहला और रुद्र तिवारी को दूसरा क्रम मिला है,13और 15वर्ष बालक में शौर्य मिश्रा को पहला एवं 15वर्ष में अथर्व रावत को दूसरा क्रम दिया गया है। 19वर्ष बालिका में स्वाति सोलंकी को पहला और देविना गुप्ता को दूसरा, 17वर्ष बालिका में आध्या जैन को पहलाऔर अनुष्का शाहपुरकर को दूसरा क्रम मिला है,15वर्ष बालिका में अनुष्का शाहपुरकर को पहला और आस्था शर्मा को दूसरा क्रम है,13वर्ष बालिका में कनिका जाट को पहला और भक्ति पाटिल को दूसरा क्रम दिया गया है,11वर्ष बालकों में दिव्यांश सालुंके को और 11वर्ष बालिका में मांदवी गांधी को पहला क्रम है। कोरोना काल के बाद और इस साल इंदौर में होने वाली यह पहली अधिकृत स्पर्धा है।