31वीं राष्ट्रीय जूनियर, सब जूनियर केनो स्प्रिंट चैंपियनशिप
भोपाल। मेजबान मध्य प्रदेश ने 31वीं जूनियर, सब जूनियर केनो स्प्रिंट राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए 256 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप पर अधिकार जमाया। मप्र ने जूनियर पुरुष व सब जूनियर बालक वर्ग में 10 स्वर्ण व 9 रजत पदक जीते। वहीं, जूनियर महिला व सब जूनियर बालिका वर्ग में 19 स्वर्ण व 2 कांस्य पदक अपने नाम किए। मप्र ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 29 स्वर्ण, 9 रजत व 2 कांस्य सहित कुल 40 पदक जीते। बालक वर्ग में उत्तराखंड और बालिका वर्ग में केरल उपविजेता रहा।
भारतीय कयाकिंग एवं केनाइंग संघ और मध्य प्रदेश कयाकिंग केनोइंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में छोटे तालाब में आयोजित इस प्रतियोगिता में सोमवार को अंतिम दिन 200मीटर व 5000 मीटर की रेस आयोजित हुई। 5000 मी. रेस के जूनियर पुरुष के-1 इवेंट में मप्र के बलवीर जाट ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर महिला के-1 इवेंट में मप्र की बिनिता चानू ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर महिला सी-1 इवेंट में मप्र की कावेरी डिमर ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर पुरुष के सी-1 इवेंट में मप्र के देवेन्द्र सेन ने रजत पदक जीता
200 मीटर रेस में सब जूनियर बालिका के-1 इवेंट में मप्र की आस्था दांगी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। सब जूनियर बालिका के सी-1 इवेंट में मप्र की शिवानी वर्मा ने स्वर्ण पदक जीता सब जूनियर बालिका के-2 में मप्र की आस्था दांगी- निहारिका जायसवाल ने स्वर्ण पदक जीता। सब जूनियर बालिका के-4 इवेंट में मप्र की ललिता, निहारिका, बिनिता व शीतल की चौकडी ने कांस्य जीता। सब जूनियर बालक के-2 इवेंट में मप्र के रोहन कीर-याशु विश्वकर्मा ने स्वर्ण पदक जीता। सब जूनियर बालक वर्ग के-1 में मप्र के नितिन वर्मा रजत पदक जीता। सब जूनियर बालक के-4 इवेंट में मप्र के दीपक, नितिन, राजू व याशु की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता।