इंदौर। इंदौर जिला बैडमिंटन संगठन और राजा राममोहन राय बैडमिंटन एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँचवीं रुसी पुनेगर स्मृति इंदौर जिला जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में निहारिका संत उलटफेर करते हुए 19और17वर्ष बालिका सेमीफाइनल में पहुची, रुद्र तिवारी भी19और17वर्ष बालक,आध्या जैन 19और 17वर्ष बालिका, धीमाही चौहान 15,17और 19बालिका, अनुष्का शाहपुरकर15और17बालिका, आदित्य जैन 19और17वर्ष,बालक के सेमीफाइनल में पहुंचे।
राजा राममोहन राय एकेडमी में हो रही स्पर्धा में 19वर्ष बालिका क्वार्टर फाइनल मे निहारिका संय ने दूसरे क्रम की देविना गुप्ता को 21-10,21-6से हराकर उलटफेर किया, आध्या जैन ने तीसरे क्रम की प्रियांशी पटेल को 21-7,21-3से और धीमाही चौहान ने संदिली गोयल को 21-6,21-5से क्वार्टर फाइनल में हराया। 19वर्ष बालक क्वार्टर फाइनल मे रुद्र तिवारी ने मानस अरोरा को 22-24,21-8,21-12से ,17वर्ष बालक मेराजस पिंगले ने चौथे क्रम के अथर्व रावत को 21-6,21-16से, निसर्ग पटेल ने तीसरे क्रम के अथर्व तारे को 16-21,21-11,21-12से हराकर उलटफेर किया, आक्षत निमाडेऔर हर्षवर्धन राजपूत19वर्ष बालक, स्वाति सोलंकी 19वर्ष बालिका,15वर्ष बालिका में अनुष्का, मान्या सिंघल,आस्था शर्मा, धीमाही चौहान सेमीफाइनल मे पहुंचे।
आज सांची केमिकल्स प्रायवेट लिमिटेड के विमल और प्रभा गौरावत एवं ऐरेना बैडमिंटन क्लब के सुनिल सातव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सचिव आर.पी.सिह नैयर, कोषाध्यक्ष विशाल चांदवानी, वृशाली और अनय शिरपुरकर ने स्वागत किया, सहसचिव धर्मेश यशलहा ने संचालन किया। 13वर्ष बालिका में कनिका जाट, आरोही शुक्ला, मान्या सिंघल और भक्ति पाटिल ,11वर्ष बालिका में मांदवी गांधी, साक्षी मौर्य, खुशी महावर और अन्यया सारदा,11वर्ष बालक मे आगम भंडारी, दर्श मित्तल,सिद्धांत कपूर और मानव सिलावट सेमीफाइनल में आये।