भोपाल। नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स कार्पोरेट एवं मीडिया लीग टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेल रंग ने नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स को 55 रनों से एवं पीपुल्स समाचार ने भोपाल मीडिया को 9 विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
अंकुर मैदान पर खेले जा रहे टूर्नामेंट के मीडिया ग्रुप में आज खेल रंग ने विनय (राजा) के नाबाद 97 रन व प्रभात के 57 रनों की मदद से 12 ओवर में 3 विकेट पर 167 रन बनाए। नेशनल स्पोट्र्स टाइम्स की ओर से आदित्य ने 2 व नीरज ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी में एनएसटी 9 विकेट पर 111 रन बना पाई।
एक अन्य मैच में भोपाल मीडिया ने जमशेद के 56 रनों की मदद से 12 ओवर में 135 रन बनाए। पीपुल्स की ओर से विवेक, पवन, अनवर ने एक-एक विकेट लिए। जवाबी पारी में पीपुल्स समाचार ने विवेक सांध्य के 85 नाबाद व पवन 30 नाबाद की मदद से विजयी लक्ष्य 9 विकेट से पार कर लिया। राजा और विवेक सांध्य को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
स्पर्धा के अंतर्गत आज एथलेटिक्स के मुकाबले खेले गए। 100 मी. दौड़ (30 प्लस) में विनय वंसकार प्रथम (खेल रंग) विक्रम अहिरवार द्वितीय (भास्कर हिन्दी डॉट कॉम) और विवेक सांध्य तृतीय (पीपुल्स समाचार) रहे।
100 मी. (40 प्लस) में माजिद प्रथम (पीपुल्स समाचार), सुधीर द्वितीय (पीपुल्स समाचार) एवं शाहिद खान तृतीय (साधना न्यूज) रहे।
गोला फेंक में प्रदुम बेन प्रथम (खेल रंग), मोहन द्विवेदी द्वितीय (दूरदर्शन) विनय वंसकार तृतीय (खेल रंग) रहे।
कल के मैच
दैनिक भास्कर विरुद्ध खेल रंग सुबह 9 बजे।
द मैग्जीन विरुद्ध भोपाल मीडिया सुबह 11 बजे।
बिटुआ पेंथर विरुद्ध एस.टी. ग्रुप दोपहर 12:30 बजे।
एड शॉप विरुद्ध स्पोर्ट्स एज दोपहर 1:30 बजे।