भोपाल। एवरेस्ट एफसी ने नटराज एफसी को 3-1, फिनिक्स एफसी ने ईगल एफसी को 9-0, एलीट ग्लाईडर्स ने स्टेडियम ब्वायज एसफसी को 2-1 और पुलिस ब्वायज एफसी ने हैवी बुल्स एफसी को एकतरफा 7-1 से हराते हुए बिलाबॉन्ग ओपन फुटबाल प्रतियोगिता के नाकआउट दौर में पहुॅचने की संभावना को बनाए रखा। नीलबड स्थित बिलाबॉन्ग इंटरनेशनल स्कूल मंे खेली जा रही है प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए पहले मुकाबले में मध्यांतर तक 2-1 से आगे रहने के पश्चात एवरेस्ट एफसी ने नटराज एफसी को 3-1 से हराया। विजेता टीम से विकास, ऋषभ व रोहित ने और नटराज एफसी से नवीन ने टीम के लिए 1-1 गोल किया। दूसरे मैच में फिनीक्स एफसी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ईगल एफसी को 9-0 से परास्त किया। फिनिक्स की ओर से जावेद व रोहित ने 2-2 गोल किये। डोलेन, तुषार, येहल्बा, बादयुस व ओमाहांगा ने 1-1 बार गेंद को गोल लाईन के भीतर भेजा।
दिन के तीसरे मुकाबले मे राहुल के विजयी गोल के सहारे एलीट ग्लाईडर्स एफसी ने स्टेडियम ब्वायज एफसी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 3-1 से पराजित किया। मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी। एलीट ग्लाईडर्स की ओर से शौयर्व व राहुल ने 1-1 गोल किया। जबकि पराजित टीम से राहुल रावत ने एक गोल किया। दिन के अंतिम मुकाबले में पुलिस ब्वायज एफसी ने हैवी बुल्स एफसी को आसानी से 7-1 से हराया। अमितेश पांचाल 3, प्रकाश खत्री 2, विजय व राहुल 1-1 गोल मुख्य स्कोरर रहे। हैवी बुल्स से हर्ष राज ने सांत्वना गोल किया।