भोपाल। मैन ऑफ द मैच हर्ष गवली (101 नाबाद, 52 गंेद, 12 चौके, 3 छक्के) के नाबाद धमाकेदार शतक के सहारे मेजबान भोपाल ने लखनऊ को 84 रनों से हराकर यहॉ खेली जा रही अखिल भारतीय इंटर सर्किल क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। आज के अन्य मुकाबलों में केरल, बैंगलौर, दिल्ली, चेन्नई व अमरावती सर्किल ने अपने मुकाबले जीते। स्पर्धा का आयोजन भारतीय स्टेट बैंक, भोपाल सर्किल द्वारा ओल्ड कैम्पियन मैदान तथा फेथ क्रिकेट मैदान पर किया जा रहा है।
देश के सर्वसुविधायुक्त मैदानों मे से एक फेथ क्रिकेट मैदान पर भोपाल ने पहले खेलते हुए 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए। हर्ष गवली ने 52 गेंदों पर 12 चौके व 3 गगनचुंबी छक्कों के सहारे 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। एंथोनी लुईस ने 48 और जतिन सक्सैना ने 36 रन का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4 रनों की साझेदारी की। लखनऊ की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ने 2, सतीश केशरवानी व जसमीर सिंह ने 1-1 विकेट चटकाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम निर्धारित ओवरों में 4 विकेट पर 122 रन बना सकी। रंजी खिलाडी माजिद खालिद ने सर्वाधिक 29, अमित कुमार व राहुल ने 28-28 रन बनाए। विजेता टीम की ओर से अंकित वाणी, जतिन सक्सैना व मंजीत कुमार ने 1-1 विकेट चटकाया। मैन ऑफ द मैच हर्ष गवली को कर्मचारी संघ के महासचिव अरूण भगोलीवाल और डीजीएम रवीन्द्र पाटिल ने पुरस्कृत किया।
अन्य परिणाम
केरल विरूद्ध जयपुर
केरल-177/6 (आर. गोमेज 89 नाबाद, प्रकाश केजी 56 रन, जयपुर-राजीव कुमार-पी कृष्ण कुमार 2-2 विकेट) जयपुर-128/6 (राजीव कुमार 31 नाबाद, विजय मीणा-राहुल वर्मा 25-25 रन)
मुंबई विरूद्ध बैंगलौर
मुंबई-119/7 (रजत कुमार 44 नाबाद, अभिजीत सालगांवकर 14 नाबाद, बैंगलौर-अमृत जोशी 4, आनंद काठी 3 विकेट) बैंगलौर-120/3 (12.4 ओवर्स) (चेतन विलियम 56, मंजूनाथ 36, मुंबई-सत्येन लांडे 2 विकेट)
भुबनेश्वर विरूद्ध दिल्ली
भुबनेश्वर-108/6 (राजकिशोर 28, मनीष रंजन 24 दिल्ली-करण सिंह 3, विनय कुमार 2 विकेट) दिल्ली-109/1 (12 ओवर्स) वैंभव यादव 37, अमर सिंह 35 रन)
चेन्नई विरूद्ध नार्थ ईस्ट
चेन्नई-126/6 (एस कार्तिकेयन 23, केएम हरीश 22, नार्थ ईस्ट-डी. क्षेत्री, उमेश कुमार 2-2 विकेट) नार्थ ईस्ट-111/10 (19.3 ओवर्स) तीर्थन्कर 32, उमेश कुमार 15 चेन्नई-हर्ष-विजय 3-3 , कुबेरन्द्रन-शिवा कुमार 2-2 विकेट)
अमरावती विरूद्ध कोलकाता
अमरावती-151/10 (एस. रत्नाशेखर 51, जीएन श्रीनिवास 27, शाहरूख अहमद 19 रन, कोलकाता-शुभदीप दास 3, राहुल देव नैना 2 विकेट) कोलकाता-150/7 (तिस्थनजीत 59, मोईनक 21, शुभदीप 18 रन, अमरावती-संतोष कुमार 3, जी इन्द्रदीपक और शाहरूख अहमद 1-1 विकेट)
मंगलवार के मुकाबले
ओल्ड कैम्पियन खेल मैदान
अहमदाबाद विरूद्ध अमरावती प्रातः 9 बजे
हैदराबाद विरूद्ध कोलकाता दोपहर 1 बजे
फेथ क्रिकेट क्लब-1
बैंगलौर विरूद्ध पटना प्रातः 9 बजे
भोपाल विरूद्ध चेन्नई दोपहर 1 बजे
फेथ क्रिकेट क्लब-2
मुंबई विरूद्ध चंडीगढ प्रातः 9 बजे
जयपुर विरूद्ध दिल्ली दोपहर 1 बजे