भोपाल। बिलाबौंग ओपन फुटबाल लीग के अन्तर्गत आज खेले गए मुकाबलों में एलीट ग्लाईडर्स, फिनिक्स, पुलिस ब्वायज, एवरेस्ट एफसी ने अपने-अपने मुकाबले जीते। प्रतियोगिता का आयोजन बिलाबौंग हाई इंटरनेशनल स्कूल द्वारा स्कूल के खेल मैदान, नीलबड पर किया जा रहा है। जिसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
प्रतियोगिता का शुभारंभ फैसल अली, डायरेक्टर, बिलाबौंग स्कूल द्वारा प्राचार्य आशीष अग्रवाल की उपस्थिति में किया।
आज खेले गए मुकाबलों में एलीट ग्लाईडर्स एफसी ने हैवी बुल्स एफसी को एकतरफा 8-0 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से शांतनु व शौयर्व ने 2-2 गोल दागे। आदित्य दुबे, रोहन हांडे, कपिल व अरबाज ने एक-एक बार गेंद को नेट में पहुॅचाया। फिनिक्स एफसी ने कश्मकशपूर्ण मुकाबले में नटराज एफसी को 2-1 से हराया। फिनिक्स की ओर से जावेद और चंदन ने 1-1 गोल किया। जबकि पराजित नटराज एफसी की ओर से दीपक पाल ने 1 गोल किया।
दिन के तीसरे मैच में वैभव रावत के 2, मॉरिस व प्रकाश छत्री के 1-1 गोल के सहारे पुलिस ब्वायज एफसी ने स्टेडियम ब्वायज एफसी को 4-0 से शिकस्त दी। वहीं एक अन्य मुकाबले में एवरेस्ट एफसी ने ईगल एफसी को 16-0 से हराया। एवरेस्ट एफसी की ओर से क्षितिज ने सर्वाधिक 4, आदित्य, प्रवीण व देवांश ने 2-2 तथा कपिल, विकास, रोहित, अमन और ऋषभ ने 1-1 गोल टीम के लिए दागा।