मेलबर्न | चौथी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवीं सीड यूनान के स्तेफानोस सितसिपास को शुक्रवार को लगातार सेटों में 6-4, 6-2, 7-5 से हराकर पहली बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूनार्मेंट के पुरुष एकल के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। मेदवेदेव यह सेमीफाइनल मुकाबला दो घंटे नौ मिनट में जीता। मेदवेदेव का रविवार को होने वाले फ़ाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और आठ बार के विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच से मुकाबला होगा। मेदवेदेव ने लगातार 20वां मैच जीतने में सफल रहे। विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव को मैच में तीसरे सेट को छोड़कर सितसिपास से कोई चुनौती नहीं मिली। उन्होंने मैच में 46 विनर्स लगाए और अपनी पहली सर्विस पर 88 फीसदी अंक जीते।
लाइव हिन्दुस्तान से साभार