नई दिल्ली | नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मैच में डेनिल मेदवेदेव के खिलाफ सीधे सेटों में 7-5, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज करते हुए रिकॉर्ड 9वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताब को अपने नाम किया। जोकोविच ने पूरे मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन किया और मेदवेदेव को मैच में वापस आने का कोई भी मौका नहीं दिया। 1 घंटे और 53 मिनट तक चले इस मुकाबले में जोकोविच शुरुआत से लेकर अंत तक मैच पर अपनी पकड़ बनाई रखी। यह जोकोविच का 18वां ग्रैंड स्लैम है और वह रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड से अब महज 2 टाइटल दूर हैं।
विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ने खेले अपने पिछले 10 टूर्नामेटों में से छह में जीत हासिल की है और वह अगर इसी तरह से आगे प्रदर्शन करते हैं तो वह फेडरर और नडाल को पीछे छोड़ सकते हैं। नडाल को क्वॉर्टरफाइनल मैच में स्टेफानोस सितसिपास के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि रोजर फेडरर अपने करियर में पहली बार घुटने की सर्जरी के चलते इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे। इससे पहले, विमेंस ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मैच में नाओमी ओसाका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेनिफर ब्रैडी को फाइनल मैच में 6-4, 6-3 से हराकर ट्रॉफी को अपने नाम किया था। ओसाका ने सेमीफाइनल मैच में सेरेना विलियम्स को हराकर उनका रिकॉर्ड 24वीं बार ग्रैंड स्लैम जीतने के सपने को चकनाचूर किया था।
लाइव हिन्दुस्तान से साभार