भोपाल। खेल संस्कार ग्रुप द्वारा आयोजित आठवीं आईसीपीएल इंटर कॉलेज एवं कॉरपोरेट प्रतियोगिता का आयोजन 26 फरवरी से भोपाल शहर के स्थानीय ओल्ड कैंपियन ग्राउंड पर किया जा रहा है। आयोजन प्रमुख सागर रायकवार एवं प्रिंस अग्रवाल ने बताया कि 26 फरवरी से प्रारंभ होने वाली इस प्रतियोगिता में कॉलेज ग्रुप में मुख्यतः ओरिएण्टल कॉलेज, पटेल कॉलेज, आई ई एस यूनिवर्सिटी, कैरियर कॉलेज, जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी, बंसल कॉलेज एल एन सी टी कॉलेज, सेक्ट कॉलेज एवं सम्राट अशोक कॉलेज विदिशा की टीमें भाग ले रही है । वहीं कॉरपोरेट ग्रुप से एजी ऑडिट,रविन्द्रनाथ टैगोर,गोविंदपुरा इंडस्ट्रीज, नगर निगम भोपाल, आर्केटेक्ट Xl, जागरण वेलफेयर सोसायटी, रयान वाटर,सेकंड,जल विद्युत की टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता में सभी मुकाबले लीग कम नॉक आधार पर खेले जाएंगे ।