भोपाल। एथलेटिक्स फेडेरशन आफ इंडिया की प्री-लेवल १ कोचिंग का सेकेण्ड राउंड कोर्स कल शुरू हुई। उल्लेखनीय है की विश्व एथलेटिक्स महासंघ (World Athletics) के द्वारा लेवल 1-2-3 कोचिंग कोर्स सीनियर कोच के लिए करवाए जाते है। यह पहली बार है कि प्री-लेवल 1 कोचिंग कोर्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी पहल एथलेटिक्स फेडेरशन आफ इंडिया द्वारा कि गई है। इसके माध्यम से विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों के साथ एथलीट के अभिभावकों को भी जोड़ा जा रहा है। यह कोर्स 6 फरवरी से शुरू हो कर 25 मार्च तक 60-60 के ग्रुप में चलेगी। जिसमें मुख्य रूप से किड्स एथलेटिक्स / एथलीट कोच सम्बन्ध / तरक्की और विकास / कौशल शिक्षण और कोचिंग कौशल / लंबे समय तक एथलीट विकास / एंटी डोपिंग / अनुकूलन और प्रशिक्षण सिद्धांत / बायोमैकेनिक्स का परिचय / शरीर क्रिया विज्ञान परिचय / एनाटॉमी का परिचय / चोट की रोकथाम / दौड़ने, कूदने व् फेकने का मूलभूत परिचय कि जानकारी दी जा रही है।
इस आनलाईन कार्यक्रम में देश के साथ ही विदेशों के प्रशिक्षक भी प्रशिक्षण दे रहे है। इस प्रशिक्षण में भोपाल शहर के विष्णु कांत सहाय, गोविन्द जाट, भगवान सिंह लोधी, संदीप सेन, अंकित दांगी, चेतना सेंगर, भारत पांडे, ओवैस अहमद व रूबी भाग ले रहे है। इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज खान ने बताया कि एथलेटिक्स फेडेरशन आफ इंडिया के इस पहल की विश्व एथलेटिक्स ने भी सराहना की है। इस कार्यक्रम से अधिक से अधिक एथलेटिक्स प्रेमी इसके तकनीक ग्यान से अवगत होंगे।