बैंकॉक | सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां टोयोटा थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के मिक्स युगल के क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की पेंग सून चान और लियू यिंग गोह की जोड़ी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में मात दी।
लाइव हिन्दुस्तान के अनुसार गैरवरीय भारतीय जोड़ी ने एक घंटे 15 मिनट तक मुकाबले में विश्व की नंबर छह जोड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद 18-21, 24-22, 22-20 से मुकाबला जीत कर सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वर्ल्ड रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी का सेमीफाइनल में सामना टॉप रैंक थाईलैंड के दचपॉल पुरावरपुकरोह तथा सपसिरि तेरतनचै और कोरिया की सुंग ह्यो को तथा हाये वोन इओम की जोड़ी के बीच खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता से होगा।