भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल के कैंपस में आयोजित द्वितीय एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड के पांचवें दिन निधि सिंह ने बैडमिंटन व टेबल टेनिस और भावना लिखितकर ने शतरंज व कैरम के खिताब अपने नाम किए। फार्मेसी बैडमिंटन कोर्ट में महिला फाइनल में गत विजेता निधि ने भावना पिल्लै को 2-1 से हराकर खिताब जीता। वहीं, टेबल-टेनिस मुकाबलों में फाइनल में निधि ने संगीता कपूर को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। भावना लिखितकर ने शतरंज एवं कैरम के खिताब जीते। दोनों में मोना पटेल उपविजेता रही। पुरुष टेबल-टेनिस के फाइनल मुकाबले में जमीन अहमद ने प्रशांत पांडे को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। वहीं, शतरंज में मोनिस खान प्रथम एवं वकार दूसरे स्थान पर रहे।
क्रिकेट का खिताब रॉकस्टार इलेवन ने ईसी चैलेंजर्स को 32 रनों से हराकर जीता। फाइनल में रॉकस्टार इलेवन ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 111 रन बनाए। दीपक यादव ने धुआंधार 64 रन, खिलेंद्र ने 13 और अमर ने 14 रनों का योगदान दिया। भानुप्रताप ने 15 रन देकर 3, रवि भूषण ने 2 विकेट लिए। जवाब में ईसी की टीम 7 विकेट पर 79 रन ही बना पाई। ईसी चैलेंजर्स के कप्तान शोएब मुनीर ने 33, सनी जैन ने 10 रन का योगदान दिया। विजेता टीम के खिलेेंंद्र ने 9 रन देकर 4 विकेट झटके। खेल अधिकारी पंकज जैन ने बताया कि शनिवार को सभी खेलों के ग्रुप सेमीफाइनल एवं फाइनल खेले जाएंगे। इनमें एलएनसीटी रायसेन रोड केंपस, जेएनसीटी कैंपस, ऋषिराज कैंपस एवं जेके कैंपस के खिलाडिय़ों एवं टीमों के बीच में मुकाबले होंगे।