भोपाल। आर्मी पोलो रायडिंग सेंटर दिल्ली में 3 से 10 जनवरी, 2021 तक आयोजित सीनियर राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता के पहले दिन म.प्र. राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक रजत पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। प्रतियोगिता के डेªसाज प्रिलिमिनरी की व्यक्तिगत स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ी मृत्युन्जय राठौड़ ने मध्य प्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। जबकि टीम स्पर्धा में अकादमी के खिलाड़ी मृत्युन्जय राठौड़, सुदीप्ति हजेला और जावेद खान ने एक रजत पदक अर्जित किया। घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन भागीरथ ने बताया कि प्रतियोगिता में अकादमी के तीन बालक और तीन बालिका सहित छह खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को एलीमेन्ट्री डेªसाज और मीडियम डेªसाज इवेन्ट में मुकाबले खेले जाएंगे।