भोपाल। द्वितीय एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड के चौथे दिन क्रिकेट में ईसी चैलेंजर ने फाइनल में स्थान बनाया। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला ईसी चैलेंजर और रॉक स्टार इलेवन के बीच खेला जाएगा। इसके अलावा कैरम, शतरंज, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस में भी निर्णायक मुकाबले हुए।
क्रिकेट के सेमीफाइनल में ईसी चैलेंजर ने मैकेनिकल स्टार्स को 64 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। ईसी चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट पर 136 रन बनाए। कप्तान शोएब मुनीर 61, भानु प्रताप सिंह 23 और संकेत जैन 19 रन का योगदान दिया। जवाब में मैकेनिकल स्टार की टीम 8 विकेट पर 72 रन ही बना पाई। मनोज ने सर्वाधिक 35 रन एवं कप्तान प्रेम सोनी ने 17 रन बनाए। रवि भूषण ने 12 रन देकर तीन विकेट लिए। विजय यादव ने 15 रन देकर तीन विकेट लिए।
महिला टेबल टेनिस मुकाबलों में संगीता कपूर ने विवेका मैडम को 2-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। वहीं, निधि सिंह ने मोनिका कपूर को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बैडमिंटन महिला वर्ग में निधि सिंह ने मोना पटेल को 2-0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। भावना पिल्लई ने प्रीति पांडे को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाया।
शतरंज में वकार और मोनिस फाइनल में
पुरुष शतरंज मुकाबलों में मोहम्मद वकार ने सचिन खरे को और मोनिस खान ने सुशील गुप्ता को हराकर फाइनल में स्थान बनाया। टेबल टेनिस में जाहिद आलम ने भानु प्रताप सिंह को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। वहीं, प्रशांत पांडे ने अभिषेक जैन को तथा शोएब मुनीर ने प्रेम कुमार सोनी को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में पिछले वर्ष के चैंपियन प्रेम कुमार सोनी ने अनुराग सोनी को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया। शांतनु मुखर्जी ने दीपक राठौर को 2-0 से, विश्वजीत सिंह ने इंद्रबीर सिंह को 2-0 से, निशांत गुप्ता ने सत्यम मिश्रा को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। कैरम के पुरुष वर्ग के मुकाबलों में हितेश गुप्ता ने गौरव नायक को, डॉ.आशीष खरे ने अविनाश कुमार को, नितिन उंदी वाले ने संतोष सोलंकी को हराकर क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाया।