भोपाल। द्वितीय एलएनसीटी फैकल्टी ओलंपियाड के दूसरे दिन शतरंज, बैडमिंटन और क्रिकेट के मुकाबले खेले गए। शतरंज के मुकाबलों में मोनिस खान, संजय गुप्ता, प्रो.विक्रम सिंह, अभिषेक जैन, सचिन खरे ने शतरंज के शुरुआती मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं, बैडमिंटन और क्रिकेट के मुकाबले रोमांचक रहे।
एलएनसीटी में खेले गए क्रिकेट मुकाबले में रॉकस्टार इलेवन ने इसी एवेंजर्स को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। ईसी एवेंजर्स ने 8 ओवर में मात्र 35 रन बनाए। दीपक यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। मुकेश केवट एवं जितेंद्र सिंह को एक-एक विकेट मिला। जवाब में रॉकस्टार इलेवन ने 3 ओवर में ही 36 रन बनाकर मैच जीत लिया। रॉकस्टार के खिलेंद्र ने 27 रन बनाए। दूसरे मैच में राइजिंग स्टार ने रेड रॉयल को 8 रन से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। राइजिंग स्टार ने 8 ओवरों में 5 विकेट पर 67 रन बनाए। मनोज यादव ने 22 रन एवं हरेंद्र ने 12 रन बनाए। जवाब में रेड रॉयल के बल्लेबाज 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 57 रन ही बना पाए।
विश्वनाथ 20, महेंद्र नागर 10 रन ही बना पाए। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कैंपस में नर्सिंग टीम ने एडमिशन सेल को 26 रनों से हराया। नर्सिंग टीम ने 8 ओवर में 63 रन बनाए। विनीत ने 36 रन बनाए। जवाब में एडमिशन सेल की पूरी टीम 37 रन बनाकर आउट हो गई। सचिन निगम ही 10 रन बना पाए। बैडमिंटन मुकाबलों में महिला वर्ग में नर्सिंग कॉलेज की नीलम चौरसिया ने एडमिशन सेल की अर्चना को 15-13, 15-12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। आईटी विभाग की साक्षी रस्तोगी ने साइकेट्रिक डिपार्टमेंट की डॉ.रचना को 15-10, 15-8 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।