भाेपाल। जयप्रकाश की 75 की शानदार पारी की मदद से राजएक्सप्रेस ने जनसंपर्क काे 146 रनाें से हराकर 26वें अाइर्इएस यूनिवर्सिटी डिजिअाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में एकतरफा जीत दर्ज की है। दिन के दूसरे मुकाबले में स्पाेर्ट्स एज ने समीक्षा सागर काे चार विकेट से हराया।
अाेल्ड कैंपियन मैदान पर पहले मैच में राज ने 20 अाेवर में चार विकेट पर 241 रन बनाए। इसमें अाकाश ने 77 अाैर जयप्रकाश ने 73 रनाें की पारी खेली। नवलकिशाेर काे दाे विकेट मिले। जवाब में जनसंपर्क की टीम अाठ विकेट पर 95 रन ही बना सकी। उसकी अाेर से नवल 28 अाैर वामिक 18 रन बना सके। मनाेरंजन काे दाे विकेट मिले। जयप्रकाश मैन अाॅफ द मैच चुने गए। उन्हें बीसीसीअाई के वीडियाे एनालिसिस्ट नवीन परसवानी अाैर काेच सुमित तनेजा ने पुरस्कृत किया। दिन के दूसरे मैच में समीक्षा सागर ने 112 रन बनाए। इसमें सरवन ने 25 अाैर मुकेश ने 22 रन बनाए। कप्तान याेगेंद्र व्यास ने पांच विकेट झटके। जवाब में स्पाेर्ट्स एज ने जरूरी रन 16.4 अाेवर में दह विकेट पर बना लिए। इसमें दीपक ने 18 अाैर अतुल खरे ने 18 रन बनाए। साहिल काे दाे विकेट मिले। याेगेंद्र व्यास मैन अाॅफ द मैच चुने गए।
अाज के मैच
दैनिक भास्कर बनाम द मैग्जिन सुबह 9.00 बजे से
अारएनटीयू बनाम रिअान वाटर दाेपहर 12.00 बजे से