भाेपाल। साहिल 63 के अविजित अर्धशतक की मदद से टाइम्स अाॅफ इंडिया ने भास्कर काे सात विकेट से हराकर 26वें अाईईएस यूनिवर्सिटी- डिजिअाना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। एक अन्य मुकाबले फेथ क्रिकेट अकादमी ने वीएस अकादमी काे अाठ विकेट से हराया।
अाेल्ड कैंपियन मैदान पर खेली जा रही इस प्रतियाेगिता में शुक्रवार काे पहले मैच में भास्कर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 अाेवर में 120 रन बनाए। इसमें राेहिताश ने 37 रनाें की पारी खेली। जबकि राहुल ने 20 रनाें का याेगदान दिया।
टाइम्स की अाेर से िवजेश अाैर साहिल काे दाे-दाे विकेट मिले। जवाब में टाइम्स अाफ इंडिया ने जरूरी रन 15.2 अाेवर में तीन विकेट पर जरूरी रन बना लिए। इसमें साहिल ने 63 रन बनाए। वह मान सराेवर ग्लाेबल यूनिवर्सिटी मैन अाॅफ द मैच चुने गए। उन्हें भाजपा के प्रदेश कार्यालय मंत्री डा. राघवेंद्र शर्मा अाैर डिजिअाना के ग्रुप एडीटर रिजवान अहमद सिद्दीकी ने पुरस्कृत किया। दूसरे मैच में वीएस अकादमी ने अाठ विकेट पर 103 रन बनाए। इसमें शम्मी दीवान ने 35 अाैर अभिषेक गिरी ने 22 रन बनाए। रजत अाैर पूजन काे दाे-दाे विकेट मिले। प्रियांशु, साद अाैर रितिक टाडा काे एक-एक विकेट मिले। जवाब में फेथ अकादमी ने जरूरी रन 14 अाेवर में दाे विकेट पर बना लिए। इसमें पृथ्वीराज सिंह ताेमर ने अविजित 50 अाैर अालाेक गाेस्वामी ने 38 रन बनाए। पृथ्वी मैन अाॅफ द मैच चुने गए।
अाज के मैच
एनएसटी बनाम राज एक्सप्रेस सुबह 9.00 बजे से
सेंट माइकल बनाम अारसीसी दाेपहर 12.30 बजे से