26वें आईईएस यूनिवर्सिटी- डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट
भेपाल। ब्रजेश तीन विकेट और 32 रन के दोहरे प्रदर्शन की मदद से दैनिक जागरण ने डीएनएन को चार विकेट से हराकर 26वें आईईएस यूनिवर्सिटी-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जबकि कार्पोरेट वर्ग में एसबीआई ने आरएनटीयू को 24 रनों से हराकर अंतिम चार में जगह पक्की कर ली है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर डीएनएन ने पहले खेलते हुए छह वकेट पर 142 रन बनाए। इसमें केतु ने 41 और विनायक ने 23 रन बनाए। जागरण की ओर से ब्रजेश ने तीन विकेट लिए। आशीष प्रसाद, दीपक वाजपेयी और महफूज अली को एक-एक विकेट मिले। जवाब में दैनिक जागरण ने जरूरी रन छह विकेट पर बना लिए। इसमें यासिर ने 70 तथा ब्रजेश ने 32 रनों की पारी खेली। विनय को दो विकेट मिले। ब्रजेश मानसरोवर ग्लोवल यूनिवर्सिटी मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें मार्कफेड के प्रबंध संचालक पी. नरहरि ने पुरस्कृत किया।
दूसरे मैच में एसबीआई ने चार विकेट पर 167 रन बनाए। इसमें मंजीत ने 40 और जतिन सक्सेना ने 37 और मुकेश साहनी ने 26 रनों की पारी खेली। जवाब में आरएनटीयू की टीम नौ विकेट पर 143 रन बना सकी। इसमें अंबर ने 73 और रित्वक ने 35 रन बनाए। जतिन सक्सेना ने तीन विकेट लिए। जबकि नागेंद्र और अंकित को दो विकेट मिले। जतिन मैन ऑफ द मैच चुने गए।
आज के मैच
दैनिक भास्कर बनाम टाइम्स ऑफ इंडिया 9.00 बजे
फेथ अकादमी बनाम वीएस अकादमी 12.30 बजे से